Uttarakhand: चंपावत हाईवे पर डंपर से बाइक टकराई, पीलीभीत के युवक की दर्दनाक मौत

News Desk
3 Min Read

चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के पास एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे पीलीभीत के एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के साथ पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था लेकिन चंपावत घूमने चला गया। टनकपुर के पास उनकी बाइक डंपर से टकरा गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक पूर्णागिरि दर्शन के लिए आया था।

जासं, टनकपुर । चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के पास डंपर की चपेट में आने से पीलीभीत निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया था।

अचानक दोनों पूर्णागिरि के बजाए पहाड़ घूमने का मन बनाते हुए चंपावत की ओर चले गए। टनकपुर से कुछ आगे ही चले थे कि उनकी बाइक डंपर की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

बाइक चालक 21 वर्षीय सरजीत विश्वास पुत्र फोकन विश्वास, निवासी रामनगरा माधवटांडा, जिला पीलीभीत और 18 वर्षीय दीपू सरकार पुत्र महादेव सरकार, निवासी उपरोक्त बुधवार को मां पूर्णागिरि के दर्शन के इरादे से आए थे। अचानक पहाड़ की ओर घूमने का प्लान बनाकर दोनों टनकपुर से चंपावत से की और जा रहें थे।

बस्तिया वन विभाग चौकी से 200 मीटर ऊपर उनकी बाइक टनकपुर की ओर आ रहे डंपर संख्या- यूके 03सीए-2081 के टायर के नीचे आ गई। घटना में बाइक चालक सरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका साथी छिटक कर दूर चला गया।

दोनों को उपचार के लिए 108 की मदद से उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डा. नोनिहाल सिंह ने सरजीत विश्वास को मृत घोषित कर दिया। मामूली रूप से घायल उसके साथी दीपू सरकार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दीपू सरकार ने बताया कि दोनों पूर्णागिरि दर्शन के लिए आए थे। मोड़ काटने के दौरान बाइक डंपर से टकरा गई।

कोतवाल चेतन सिंह रावत ने बताया कि सूचना के बाद पहुंचे स्वजन को मृतक का शव सौंप दिया गया है। डंपर व बाइक को सीज कर दिया गया है। मृतक के स्वजन ने फिलहाल तहरीर नहीं दी है।

Share This Article
Leave a comment