घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गला रेतकर हत्या,पति फरार

News Desk
2 Min Read

घरेलू विवाद के चलते पत्नी की गला रेतकर हत्या,पति फरार

लोकजन एक्सप्रेस पिथौरागढ़। घरेलू विवाद के चलते देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव का है। यहंा देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका की पहचान नेपाल निवासी 23 वर्षीय कमला चंद के रूप में हुई है।Aस्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। देर रात दोनों के बीच कहासुनी के बाद आरोपी पति ने गुस्से में आकर महिला की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के एक कमरे में महिला का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। झूलाघाट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र विष्ट के अनुसार, मृतका मूल रूप से नेपाल के जरगांव की रहने वाली थी और उसकी शादी कानड़ी गांव में हुई थी।Aसीओ गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है और उसे हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।मृतका के परिजनों को, जो नैनीताल में रहते हैं, घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Share This Article
Leave a comment