Chamoli News: विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना स्थल पर भूस्खलन, आठ मजदूर घायल; अस्पताल में भर्ती

News Desk
1 Min Read

हेलंग के टीएचडीसी बैराज के पास अचानक पहाड़ी टूटने से काम कर रहे दो मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली है। उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के हेलंग में टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर शनिवार को भूस्खलन हो गया है। जिससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। वहीं पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। जबकि एक गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment