सीएम से की रुद्रप्रयाग के पंचायत प्रतिनिधियों ने भेंट

News Desk
1 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी के नेतृत्व में आए रुद्रप्रयाग जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित 11 जनप्रतिनिधियों ने भेंट की। इनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में नवनिर्वाचित निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों के भाजपा के पाले में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं को नए दायित्व हेतु शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा हम सबने मिलकर राज्य की जनता के लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा हमारा यह कर्तव्य होना चाहिए कि आगे बढ़कर हम सभी अपनी पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएं।उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित होने से ही राज्य विकसित होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड राज्य को आगे ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

Share This Article
Leave a comment