सिद्धबली मंदिर के पास दर्दनाक हादसा, वाहन पर गिरी भारी चट्टान, दो लोगों की मौत, पांच घायल

News Desk
1 Min Read

सिद्धबली मंदिर के पास वाहन के ऊपर भारी चट्टान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हैं।

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सिद्धबली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स पर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।

मृतकों की पहचान सतबीर (20) और रविंद्र उर्फ मोटा (32) के रूप में हुई है, जो पौड़ी गढ़वाल जनपद के रहने वाले थे। घायल लोगों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है, जिनमें गंभीर रूप से घायल चालक देवेंद्र और दिनेश को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment