चम्पावत के बग्वाल मेले में घायल पुलिस के जवान इलाज़ के दौरान तोड़ा दम

News Desk
2 Min Read

चम्पावत/ विश्वप्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित बग्वाल मेले से इस बार एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मेले में ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस जवान गोकुल चंद्र टम्टा की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया है।

एक महिने पहले ही ज्वाइन की थी चंपावत पुलिस लाइन

गोकुल चंद्र टम्टा का हाल ही में स्थानांतरण हुआ था और उन्होंने मात्र एक महिने पहले ही चंपावत पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन की थी।

बग्वाल मेले के दिन वे भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी निभा रहे थे ।

दोमंजिले भवन से गिरकर हुए थे घायल

मेला स्थल पर ड्यूटी के दौरान गोकुल दो मंजिले भवन की छत पर तैनात थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे नीचे जा गिरे। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया।

 पत्नी भी पुलिस में है तैनात परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गोकुल की पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। परिवार रुद्रपुर में रहता है जवान की असमय मौत ने पत्नी, परिवार और पूरे पुलिस विभाग को गहरे शोक में डुबो दिया है।

पुलिस महकमे में शोक अधिकारियों ने जताया दुःख

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, जिलाधिकारी मनीष कुमार , सीओ वंदना वर्मा, आरआई भगवत सिंह राणा, दीवान सिंह जलाल, थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट,

थानाध्यक्ष पाटी ओम प्रकाश सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने गोकुल चंद्र टम्टा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। बग्वाल मेले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की मौत की खबर सुनकर मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है।

Contents
चम्पावत/ विश्वप्रसिद्ध मां बाराही धाम देवीधुरा में आयोजित बग्वाल मेले से इस बार एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मेले में ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए पुलिस जवान गोकुल चंद्र टम्टा की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया है।एक महिने पहले ही ज्वाइन की थी चंपावत पुलिस लाइनगोकुल चंद्र टम्टा का हाल ही में स्थानांतरण हुआ था और उन्होंने मात्र एक महिने पहले ही चंपावत पुलिस लाइन में ड्यूटी ज्वाइन की थी।बग्वाल मेले के दिन वे भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी निभा रहे थे ।दोमंजिले भवन से गिरकर हुए थे घायलमेला स्थल पर ड्यूटी के दौरान गोकुल दो मंजिले भवन की छत पर तैनात थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक उनका पैर फिसल गया और वे सीधे नीचे जा गिरे। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई।तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। पत्नी भी पुलिस में है तैनात परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़गोकुल की पत्नी भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। परिवार रुद्रपुर में रहता है जवान की असमय मौत ने पत्नी, परिवार और पूरे पुलिस विभाग को गहरे शोक में डुबो दिया है।पुलिस महकमे में शोक अधिकारियों ने जताया दुःखपुलिस अधीक्षक अजय गणपति, जिलाधिकारी मनीष कुमार , सीओ वंदना वर्मा, आरआई भगवत सिंह राणा, दीवान सिंह जलाल, थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट,
Share This Article
Leave a comment