राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, में धूम-धाम से मनाया गया 79 वा स्वतंत्रता दिवस

News Desk
3 Min Read

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार दिनांक 15 अगस्त, 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार में स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई जिसका नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर विचित्र नारायण शर्मा ने किया। प्रभात फेरी महाविद्यालय से होकर मुख्य मार्गों से होते हुए गाँव भूरना से महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची। प्रभात फेरी में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रभात फेरी के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. एन. शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के द्वारा शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद प्राचार्य महोदय ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश को पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए गीत गायन प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोहक डॉ. स्नेह लता ने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य प्रोफेसर विचित्र नारायण शर्मा ने अपने संबोधन में उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपने लहू की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई थी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमें आजादी के मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए और देश के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करने के लिए चरित्रवान बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय में आजादी की 79वीं वर्षगांठ को जश्न के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की तिरंगा हमारी स्फूर्ति, उमंग और अनुशासन का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में दिनांक 13 अगस्त, 2025 को छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता और 14 अगस्त, 2025 को क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।आज के इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर विचित्र नारायण शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। इस अवसर प्रोफ़ेसर सीमा चौधरी, डॉक्टर सुशील भाटी, डॉक्टर प्रीति शर्मा, डॉक्टर कनुप्रिया, डॉक्टर गजेन्द्र सिंह, डॉक्टर मीनाक्षी कश्यप, डॉक्टर दीक्षित कुमार, डॉक्टर विवेकानंद भट्ट, और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री अरविंद कुमार तथा अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment