उत्तराखंड वन विभाग के आईएफएस अधिकारियों के शासन ने किए तबादले 

News Desk
3 Min Read

देहरादून/ शासन ने किए IFS अधिकारियों के बंपर तबादले।प्रमुख वन संरक्षक हॉफ समीर सिन्हा कैंपा की जिम्मेदारी भी देखते रहेंगे रंजन कुमार मिश्रा से वन संरक्षण नोडल अधिकारी अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है. उत्तराखंड वन विकास निगम में नीना ग्रेवाल को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया।.एसपी सुबुद्धि को अब प्रमुख वन संरक्षक वन संरक्षण नोडल अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई. अपर सचिव कहकशां नसीम को बदला गया: उत्तराखंड शासन में तैनात अपर सचिव कहकशां नसीम को बदला गया है, उनकी जगह कल्याणी को जिम्मेदारी सौंपी गई है

फिलहाल कहकशां नसीम अपर सचिव वन के अलावा यमुना सर्कल देख रही हैं, लेकिन अब इन दोनों ही जिम्मेदारियों को कल्याणी देखेंगी. जबकि कहकशां नसीम को अब प्रतिनियुक्ति पर जलागम भेजा गया है. सुशांत पटनायक को वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.तेजस्विनी पाटिल को मुख्य वन संरक्षक और निर्देशक वन प्रशिक्षण पद से हटाया गया, इसकी जगह उन्हें मुख्य वन संरक्षक कार्य योजना और कुमाऊं चीफ की जिम्मेदारी दी गई.आईएफएस संजीव चतुर्वेदी से कार्य योजना की जिम्मेदारी वापस ली गई उन्हें मुख्य वन संरक्षक, निदेशक वानिकी प्रशिक्षण अकादमी की जिम्मेदारी दी गई.

धीरज पांडे को गढ़वाल का चीफ बनाया गया.CF साउथ सर्किल की जिम्मेदारी नीतीश मणि त्रिपाठी को: CF के रूप में साउथ सर्किल की जिम्मेदारी अब नीतीश मणि त्रिपाठी को दी गई है. नीतीश मणि त्रिपाठी अब तक जैव विविधता में तैनात थे. उधर साउथ सर्किल में CF के रूप में जिम्मेदारी देख रहे टीआर बीजू लाल को अब यहां से हटना होगा. बीजू लाल को सदस्य सचिव उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड भेजा गया।

पंकज कुमार को वन संरक्षक अनुसंधान की जिम्मेदारी दी गई. उनसे निदेशक नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व की जिम्मेदारी वापस ली गई है. चंद्रशेखर जोशी को प्रभारी वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है. अब तक वे नैनीताल डीएफओ के तौर पर काम कर रहे थे. आकाश गंगवार को नैनीताल डीएफओ बनाया गया. इसी तरह DFO हरिद्वार वैभव कुमार को हरिद्वार से चकराता भेजा गया है, जबकि गढ़वाल की जिम्मेदारी DFO के तौर पर देख रहे स्वप्निल को हरिद्वार भेजा गया है. दिगांथ नायक को डीएफओ नरेंद्र नगर की जिम्मेदारी दी गई. जीवन मोहन को नरेंद्र नगर से हटाते हुए लैंसडाउन में डीएफओ बनाया गया.

Share This Article
Leave a comment