निम्बस् स्कूल ऑफ एजूकेशन देहरादून में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0एड0 सत्र-2024-25 की परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न

News Desk
1 Min Read

निम्बस् स्कूल ऑफ एजूकेशन देहरादून में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0एड0 सत्र-2024-25 की परीक्षा हुई शांतिपूर्वक संपन्न

संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस झाजरा l आज दिनांक 26.08.2025 को निम्बस् स्कूल ऑफ एजूकेशन देहरादून में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0एड0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष सत्र 2024-25 की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। निम्बस् स्कूल ऑफ एजुकेशन देहरादून में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के बी0एड0 सत्र 2024-25 हेतु 6 संस्थानों का परीक्षा केंद्र था जिसमें निम्बस् स्कूल ऑफ एजूकेशन, बीहाइव कॉलेज, श्रीदेव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजूकेशन , डी.डी. कॉलेज, शिवालिक कॉलेज तथा माया एजूकेशनल कॉलेज देहरादून आदि संस्थानों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने प्रथम तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र में समय-समय पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को उनके परीक्षाफल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी इसके साथ शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं केंद्राध्यक्ष डॉ0डी0एस0राणा ने सभी शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और आगे भी ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रेरित किया

Share This Article
Leave a comment