मंगलवार को कॉलेज में आजादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” विषयवस्तु पर चित्रकला,स्लोगन,भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती स्नेह लता,डॉ. दीक्षित कुमार व डॉ. विवेकानंद भट्ट ने निभाई।प्रतियोगिता में नंदिनी बी. ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय और सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल प्रोफेसर सीमा कुमारी, डॉक्टर शरद कुमार त्रिपाठी एवं डॉक्टर कनुप्रिया रही। प्रतियोगिता में कुमारी अंजली बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम, कुमारी प्राची एवं कुमारी रिमझिम बी ए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय और रितु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल डॉक्टर डॉ मनोज कुमार ,डॉक्टर गजेंद्र कुमार एवं डॉ मीनाक्षी कश्यप रहे,इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल कुमार बी ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान कुमारी राखी बी ए तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान कुमारी वैष्णवी बी ए तृतीय सेमेस्टर का रहा। कार्यक्रम का संचालन स्वीप की कैंपस एंबेसडर डॉ प्रीति शर्मा ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान करना अति आवश्यक है और कर्तव्य भी है। कार्यक्रम में छात्रों को जागरुक करते हुए डॉक्टर सुशील भाटी नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया 18 साल से अधिक वर्ष वाले विद्यार्थी अपनी वोटर आई. डी. अवश्य बनाये। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. वी. एन. शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता की भावना हमें अर्जित करनी चाहिए और अपना मत का उपयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए और हमें अपने विचारों को खुलकर के मंच पर लाना चाहिए।उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभकामनायें दी और भी ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने को प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।




