बड़ी खबर : ग्राम प्रधान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

बड़ी खबर : ग्राम प्रधान रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर : यहां एक महिला ग्राम प्रधान को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को विजिलेंस की टीम ने ग्राम प्रधान को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विदित रहे कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम के अन्तर्गत टोल फ्री नम्बर-1064 में प्राप्त शिकायत पर निदेशक सतर्कता,

उत्तराखण्ड के आदेश पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में विजिलेंस टीम ने निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में शिकायतकर्ता की शिकायत पर ग्राम प्रधान पूजा वर्मा निवासी ग्राम भंगा,थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंहनगर को अपने आवास पर दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान पूजा वर्मा द्वारा उनके गांव की एक महिला से प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत मकान बनवाने हेतु सरकारी धनराशि स्वीकृत कराने की फाइल आगे भेजे जाने व काम करवाने के एवज में बीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस कार्यालय में भी प्रार्थना-पत्र दिया।

शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया । वहीं ट्रैप टीम द्वारा पूजा वर्मा ग्राम प्रधान को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी ललिता पाण्डे के अतिरिक्त निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य, हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल संजीव सिंह नेगी एवं कांस्टेबल गिरीश चन्द्र जोशी शामिल रहे!

Share This Article
Leave a comment