राष्ट्रीय खेल दिवस पर देहरादून में जोश और जुनून जिलास्तरीय हॉकी, टेबल टेनिस व खो-खो प्रतियोगिताओं की धूम

News Desk
3 Min Read

देहरादून( लोकजन एक्सप्रेस) राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, देहरादून की ओर से पवेलियन ग्राउंड एवं न्यू मल्टीपरपज हॉल, परेड ग्राउंड में जिलास्तरीय हॉकी, टेबल टेनिस और खो-खो प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष राज्य खेल परिषद, उत्तराखंड सरकार हेमराज बिष्ट ने किया।श्री बिष्ट ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह युवाओं को नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रखते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने और प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया तथा सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रविन्द्र भंडारी, हमारी चौपाल के व्यवस्थापक संपादक बलदेव चन्द्र भट्ट, समाजसेवी हरीश सामंत, सहायक प्रशिक्षक संदीप डुकलान एवं अमित कटारिया सहित जिला खेल कार्यालय के सभी कॉन्ट्रेक्ट प्रशिक्षक मौजूद रहे।**टेबल टेनिस मुकाबले**टेबल टेनिस के अंडर-14 बालिका वर्ग में सावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार जीत दर्ज की, जबकि हर्षिता और संजना ने भी विजयी मुकाबले खेले। अंडर-17 बालिका वर्ग में आद्या गर्ग और सोनिया विजेता रहीं। अंडर-14 बालक वर्ग में रियांश और आभास ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि अंडर-17 बालक वर्ग में अक्षित भट्ट, आर्यन नेगी और ईशान भट्ट ने जीत दर्ज की।**खो-खो के रोमांचक फाइनल**अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में के.वी. अपर कैम्प ने स्टेडियम ट्रेनीज श्यामपुर को 12-13 से हराकर खिताब जीता। वहीं बालक वर्ग में रोमांचक फाइनल में के.आई.सी. की टीम ने स्टेडियम ट्रेनीज श्यामपुर को 11-12 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।**हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन**इंटर स्कूल हॉकी प्रतियोगिताओं में आर्मी पब्लिक स्कूल, एमकेपी इंटर कॉलेज, जीआईसी किशनपुर और आर्मी पब्लिक स्कूल ‘बी’ ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की। बालक वर्ग में एम.पी. स्पोर्ट्स कॉलेज ‘ए’ और ‘बी’, जीआईसी किशनपुर ब्ल्यू और सेंट एग्नेस ‘बी’ विजयी रहे।खिलाड़ियों के उमंग और उत्साह से मैदान गूंज उठा। प्रतियोगिताओं का यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता है बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी मजबूत आधार प्रदान करता है।

Share This Article
Leave a comment