बाजपुर में तैनात पटवारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

News Desk
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस काशीपुर। बाजपुर में तैनात पटवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई ने घरेलू कलह होने की बात कही है। हालांकि मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। जसपुर के ड्राम तालवपुर निवासी 32 वर्षीय दौलत सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह बाजपुर में पटवारी के पद पर कार्यरत थे। वह काशीपुर की प्रकाश सिटी में अपनी पत्नी व तीन वर्षीय बेटी भव्या सिंह और सास के साथ रहते थे।बुधवार की सुबह लभ आठ बजे जसपुर में रह रहे परिजनों को किसी ने फोन से सूचना दी कि दौलत सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत हो ई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई पाकेश कुमार ने बताया कि उनके भाई दौलत की शादी लभ 5 साल पहले हुई थी। उनकी पत्नी सहायक समाज कल्याण अधिकारी हैं। आरोप है कि घरेलू कलह रहता था। जिसके चलते लगभग दो-तीन साल पहले भाई दौलत सिंह काशीपुर स्थित प्रकाश सिटी में पत्नी, बेटी व सास के साथ रहने ले थे।आरोप लाया कि बीते मंलवार की रात भी घरेलू कलह की जानकारी मिली थी। बुधवार को उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आईटीआई थाना प्रभारी प्रकाश बिष्ट ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तब शव बेड पर पड़ा था और पास में ही एक चुन्नी कटी हुई पड़ी थी।

मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दौलत सिंह के दो मोबाइल फोन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि अभी तक मौत के मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है

Share This Article
Leave a comment