अल्मोड़ा में 8 साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

News Desk
2 Min Read

अल्मोड़ा के सोमेश्वर में एक आठ वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोप है कि आरोपी जो एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है ने नाबालिग को घर छोड़ने के बहाने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की। घटना के बाद बच्ची ने परिजनों को बताया।

जासं, अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना में आठ वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्वजन की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज के आरोपित को जेल भेज दिया है। आरोपित पीड़ित का पड़ोसी है।

बताया जा रहा है कि आरोपित एक सरकारी अस्पताल में संविदा पर स्वच्छक पद पर तैनात है। आठ वर्षीय नाबालिग दुकान में सामान लेने गई थी। इस बीच नाबालिग का पड़ोसी 33 वर्षीय आरोपित युवक भी वहां गया।

आरोप है कि आरोपित युवक ने घर छोड़ने के बहाने नाबालिग को अपने साथ ले गया। रास्ते में नाबालिग से छेड़छाड़ की। उसके निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ की। घटना के बाद नाबालिग मासूम घबरा गई। बाद में हिम्मत कर उसने पूरी घटना अपने स्वजन को बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वजन ने कोतवाली सोमेश्वर में तहरीर सौंपी।

प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment