स्कूल बस पर गिरा बोल्डर, बच्चों में मची चीख पुकार

News Desk
2 Min Read

धारचूला में घटखोला के पास हादसा, सभी बच्चे सुरक्षितपिथौरागढ़। धारचूला में स्कूल बस पर पत्थर गिरने की बच्चों में चीख पुकार मच गई और सूचना से लोग सकते में आ गए। अभिभावक घटनास्थल की तरफ दौड़े। सूचना पर उपजिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना में बच्चों या किसी अन्य को चोट नहीं आई है। विकासखंड धारचूला में घटखोला के पास शनिवार को विवेकानंद विद्या मंदिर की स्कूल बस पर अचानक पहाड़ से बोल्डर आकर गिरा, जिससे बस में बच्चों और स्टाफ में अफरातफरी का माहौल बन गया। इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। एसडीएम वर्मा ने मौके पर आकर बच्चों और स्टाफ को सकुशल उनके गंतव्य स्थल व घरों तक भेजने की व्यवस्था की।एसडीएम ने बताया कि किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है और अभिभावकों को सूचित कर बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर अचानक खिसककर सड़क पर आ गिरा, जो सीधे स्कूल वाहन से टकरा गया। सौभाग्यवश, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।उन्होंने बीआर, लोनिवि व आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों की तत्काल पहचान कर वहां निरंतर निगरानी की जाए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से भी आग्रह किया कि वे वाहनों की नियमित जांच करें और खतरनाक मागोर्ं पर विशेष सतर्कता बरतें।

Share This Article
Leave a comment