राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk
1 Min Read

29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर प्रारम्भ हुए बालकों की फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन के सेमीफाईनल एवं फाईनल मुकाबले खेले गये। प्रथम सेमीफाईनल में रोशनाबाद स्टेडियम ने वात्सल्य वाटिका को 3-1 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाईनल में बी०एफ०एफ०सी० ने आक्सफोर्ड एकेडमी को 1-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला. रोशनाबाद स्टेडियम एवं बी०एफ०एफ०सी० के मध्य खेला गया जिसमें बी०एफ०एफ०सी० ने. रोशनाबाद स्टेडियम को 5-0 से पराजित किया। प्रतियोगिता में श्री प्रसून दास नदीम अली श्री तन्मय श्री अनमोल निर्णायक की भूमिका में रहे।प्रतियोगिता का समापन तथा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरण श्री हेमराज बिष्ट, मा० उपाध्यक्ष खेल परिषद उत्तराखण्ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार बलदेव चंद्र भट्ट जी श्री विशाल गर्ग, अध्यक्ष जिला बाक्सिंग संघ एवं समाजसेवी, श्री बिंदर पाल, मण्डल अध्यक्ष भा०ज०पा० श्रीमति शबाली गुरूंग जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार, श्री शुभम बोहरा, श्री दीपक जोशी, श्रीमती शिखा बिष्ट, एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment