प्रसव के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

News Desk
3 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस चमोली lडीएम ने दिए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेशचमोली। जिला चिकत्सालय गोपेश्वर में प्रसव के दौरान मौत के मामला सामने आया है। परिजनों ने चिकत्साल्य स्टाफ पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद शहरवासियों जिला चिकित्सालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। घटना क्रम के अनुसार दशोली ब्लॉक के बछेर गांव निवासी मृतका 30 वर्षीय मीना देवी के पति प्रदीप सिंह का कहना है कि शनिवार की रात्रि साढे नौ बजे के आसपास जब उनकी पत्नी को प्रवस पीड़ा हुई तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसकी नार्मल डिलीवरी होने की बात कही।प्रसव के दौरान एक बार उन्हें लेबर रूम में भी बुलाया गया उस वक्त उनकी पत्नी पीडा से कहरा रही थी उनसे बातचीत भी की। उसके बाद उन्हें बाहर भेज दिया गया। लेकिन कुछ समय बाद में बताया गया की उनकी पत्नी का बीपी बढ़ जाने के कारण हृदय गति रूकने से उनकी पत्नी की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि जब उनकी ने उनके साथ कुछ समय पहले ही नार्मल बात की थी तो अचानक ऐसी घटना चिकित्सकों की लापरवाही दर्शा रही है।रविवार को महिला की मौत की खबर के बाद शहरवासियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर इस लापरवाही पर खूब हंगामा काटा। उन्होंने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार डाक्टरों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रशासन के नारेबाजी की।अस्पाल में भारी हंगामा होने पर थाना गोपेर से पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने में जुटी रही लेकिन नाराज आंदोलकारी जांच की मांग और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अडे रहे। इसके बाद एडीएम विवेक प्रकाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों के साथ ही गुस्साई भीड़ को प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया।घटना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि बच्चा पैदा होने के बाद अचानक महिला का बीपी बढ़ जाने से हृदय गति रूकने के कारण महिला की मौत हुई है।जिलाधिकरी डॉ संदीप तिवारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए है। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी चिकित्सकों की टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।इस मौके पर संदीप झिक्वाण, नवल भट्ट, कांग्रेस के नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, उषा रावत, लक्ष्मण सिंह, क्षेपस मनोज बिष्ट, जसपाल बिष्ट, गजपाल सिंह बिष्ट, रजपाल सिंह बिष्ट, सुनील नाथन बिष्ट, विजेंद्र कनवासी, विक्रम सिंह, अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment