पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर परसामाजिक उत्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय में कार्यशाला का आयोजन

Uncategorised

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर परसामाजिक उत्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय में कार्यशाला का आयोजन

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिषद ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर कविता, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं सामाजिक उत्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला की अध्यक्षता परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत द्वारा की गई उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र/छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्त्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी देते हुए कहा एनएसएस स्वयंसेवी का कार्य जिस समुदाय में काम कर रहे हैं, उसे समझना, समुदाय की समस्याओं को जानना और उन्हें हल करने के लिए उनको शामिल करना, सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करना, समूह स्तर पर जिम्मेदारियों को बांटने के लिए आवश्यक क्षमता का विकास करना, आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए उनको विकसित करना व राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का अभ्यास करना इत्यादि प्रमुख कार्य हैं
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला स्वयंसेवकों को संबोधन करते हुए कहा सभी युवा स्वयंसेवक जो एनएसएस के माध्यम से सामुदायिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं, एनएसएस बैज को गर्व के साथ पहनते हैं और जरूरतमंदों की मदद करने की जिम्मेदारी की भावना रखते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पारूल मिश्रा ने कहा एनएसएस ने देश व समाज को असंख्य नेतृत्वान युवा प्रदान किए हैं जिनके प्रयासों से समाज का सार्वभौमिक विकास हुआ है तथा इन एनएसएस स्वयंसेवियों ने राष्ट्र निर्माण में भी अपनी अग्रणी भूमिका अभिनीत की है ।मंच का संचालन करते हुएकार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति खंडूरी ने कहा देश के निर्माण में युवाओं का सर्वाधिक योगदान होता है और एनएसएस स्वयंसेवी साक्षरता, स्वच्छता, पर्यावरण के लिए समाज को जागरुक करने के साथ आपदाओं में पीड़ितों के रक्षक बनकर समाज की उन्नति में सक्रिय योगदान देते रहे हैं ।वाद विवाद प्रतियोगिता में जयराज रौथान,तन्मय कुमार,अंकित,रजत नेगी,सोनी वर्मा,पियूष गुप्ता,अनुराधा वर्मा, रवीनाछात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *