सीमेंट बेचकर मुनाफा कमाने के अरमानों पर हरिद्वार पुलिस ने फेरा पानी, 48 घंटे के भीतर मिली कामयाबी
थाना भगवानपुर में लिखा गया था मुकदमा
अमानत में खयानत का है मामला
रास्ते से लापता सीमेंट भरे ट्रक को खोजकर चालक सहित 03 अभियुक्त दबोचे
देहरादून के लिए निकला ट्रक पहुंचा था सिकन्दरपुर
ट्रक, दो ट्रैक्टर ट्रॉली, चोरी के 690 सीमेंट के कट्टे व नगदी बरामद
फरार 05 अभियुक्तों की पुलिस टीम कर रही तलाश
बरामदगी
1-ट्रक
2-690 कटटे सीमेन्ट
3-₹83000/- नगद
4-02 ट्रैक्टर ट्राली
5-सुई व धागे का गुल्ला
6-एक स्टैण्ड व सिमेन्ट के कटटो को भरने वाला कूप
7- 25 सीमेंट के खली कटटे