लोकजन एक्सप्रेस ऋषिकेश l आज पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में “अभिभावक शिक्षक संघ” की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें छात्र हित के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका और योगदान पर चर्चा की गई ।विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर एन. के जोशी जी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में इस तरह की बैठक को छात्र कल्याण में आयोजित किया गया। बैठक के संयोजक प्रोफेसर मुक्तिनाथ यादव ने कहा कि- अभिभावकों के सहयोग के बिना किसी भी संस्था व विद्यार्थियों का समग्र विकास नहीं हो सकता। अभिभावक शिक्षक संघ छात्रों के लिए एक सहयोगी मंच की भूमिका निभाता है। बैठक में उपस्थित सचिव प्रो० अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि- विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं शिक्षक का योगदान होना आवश्यक है । “छात्र कल्याण अधिष्ठाता”प्रोफेसर हेमलता मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को विद्यार्थियों के अनुशासन का भी खास ख्याल रखने की आवश्यकता है , उन्हें एनएसएस , एनसीसी आदि सामूहिक कार्यक्रम में सक्रिय रहने के लिए अभिभावक प्रोत्साहित करें। प्रोफेसर देवमणि त्रिपाठी ने इस तरह की बैठक को निरंतर आयोजित करने और छात्र कल्याण को जरूरी विषय बताया । छात्रों को बेहतर समझने के लिए अभिभावक – शिक्षक बैठक होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि- बेहतर समाज के लिए बेहतर छात्र का होना आवश्यक है। बैठक के अंत में संयोजक प्रोफेसर मुक्तिनाथ यादव ने सभी अभिभावकों को इस कार्यक्रम में जुड़ने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । उन्होंने अभिभावको से परिसर के शैक्षणिक वातावरण के बारे में एक गूगल फार्म के माध्यम से फीडबैक देने का अनुरोध किया।इस बैठक में प्रो.अंजनी कुमार दुबे, प्रो.हेमलता मिश्रा, प्रो.मुक्तिनाथ यादव, प्रो.देवमणि त्रिपाठी, प्रो.मनोज यादव, प्रो.अधीर कुमार , श्री संजीव सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।



