मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन रवाना हो गए, कल से शुरू होगा बैठकों का दौर

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन रवाना हो गए, कल से शुरू होगा बैठकों का दौर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंदन रवाना हो गए उससे पहले सीएम धामी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी

देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीर्वाद से एवं समस्त प्रदेशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति तथा सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु दिसंबर में आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में प्रवासी भारतीयों एवं अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों से मुलाकात एवं उन्हें इस समिट में आमंत्रित करने हेतु आज लंदन और बर्मिंघम की यात्रा पर जा रहा हूं।

उत्तराखण्ड निवेश के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ प्रदेश है इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि विदेश से भी लोग यहां निवेश के लिए आएंगे, जिसके माध्यम से रोजगार के और अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ ही उत्तराखण्ड के विकास को भी नई गति प्राप्त होगी।

Share This Article
Leave a comment