मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मानसून से राहत मिलने की संभावना कम है कुछ क्षेत्रों में भारी तो कुछ में हल्की बारिश होगी। देहरादून के निदेशक ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से 21 प्रतिशत अधिक पानी बरसा चुका है। सरोवर नगरी में शनिवार को हल्की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया।
अगले चार दिन मानसून से राहत नहींकुछ हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनीसामान्य से 21% अधिक वर्षा दर्ज
लोकजन एक्सप्रेस संवादाता, नैनीताल। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन मानसूनी वर्षा से राहत मिलने की संभावना कम ही है। कुछ हिस्सों में भारी तो कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दौर जारी रहेगा।सरोवर नगरी में शनिवार शाम हल्की बारिश का क्रम जारी रहा। हालाकि मानसून के छंटने का समय आ चुका है लेकिन इसकी विदाई की फिलहाल संभावना नहीं है।भारी वर्षा की चपेट में रहेंगे कुछ हिस्से
मौसम विभाग देहरादून निदेशक डा. सीएस तोमर ने बताया फिलहाल यलो अलर्ट जारी रखा गया है। अगले दो दिन कुछ हिस्से भारी वर्षा की चपेट में रहेंगे, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी रहेगी। 17 व 18 सितंबर को भी हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके बाद ही मौसम में सुधार आने की संभावना रहेगी।21 प्रतिशत से अधिक पानी बरसा चुका मानसून प्रदेश में इस बार मानसून सामान्य से 21 प्रतिशत से अधिक पानी बरसा चुका है। जिसमें आने वाले दिनों में अधिक वृद्धि की संभावना रहेगी। इधर, सरोवर नगरी में शनिवार अपराह्न तीन बजे हल्की बारिश शुरू हो गई, जो रुक रुक कर देर शाम तक जारी रही।घने बादलों के साथ कोहरा दिन में कई बार छाया रहा। नगर में सुबह के समय धूप खिली रहने से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन शाम की बारिश से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जीआइसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।


