लोकजन एक्सप्रेस पौड़ी गढ़वाल l आज दिनांक 16.09.2025 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉoबीoजीoआरoपरिसर पौडी गढ़वाल में रसायन विज्ञान के तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जीoबीoपंत विश्वविद्यालय घुड़दोडी में रसायन के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोo हेमेंद्र गोयल ने ओजोन परत की वर्तमान एवं भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं के विषय में जानकारी दी। इसी क्रम में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोoएमoसीo पुरोहित ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं ओजोन दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा इसके साथ-साथ पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ प्रोoपीoपीo बडोनी ने ओजोन परत को मानव अस्तित्व के लिये मां के आंचल की उपमा दी। इसी क्रम में परिसर निदेशक प्रोoयूoसीoगैरोला ने मानव को प्रकृति के अनुसार कार्य करने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन की श्रृंखला में डॉo गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। शैक्षणिक सत्र के कार्यक्रम में वाद-विवाद तथा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।



