चंपावत मलबा आने से टनकपुर-ठुलीगाड़ मार्ग बाधित, पूर्णागिरि धाम यात्रा प्रभावित

News Desk
2 Min Read

चंपावत में बाटनागाड़ में मलबा आने से टनकपुर-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क बुधवार सुबह तक बंद रही जिससे पूर्णागिरि धाम का मार्ग बाधित हुआ। मंगलवार रात की बारिश ने टनकपुर-चंपावत हाईवे को भी स्वाला और टिफिनटाप के पास अवरुद्ध कर दिया जिसे सुबह मशीनों द्वारा खोला गया। बागेश्वर में बारिश के कारण 10 मोटर मार्ग भी प्रभावित हुए हैं और सरयू नदी में सिल्ट आने से पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।

  1. बाटनागाड़ में मलबा आने के कारण 12 सितंबर से बंद
  2. सरयू नदी में सिल्ट आने से पेयजल संकट

 चंपावत। बाटनागाड़ में मलबा आने के कारण 12 सितंबर को बंद हुई टनकपुर-ठुलीगाड़-भैरव मंदिर सड़क बुधवार सुबह भी सुचारू नहीं हो पाई है। यह मार्ग पूर्णागिरि धाम को जोड़ता है।

मंगलवार रात हुई वर्षा से टनकपुर-चंपावत हाईवे स्वाला और टिफिनटाप के पास बंद हो गया। बुधवार सुबह मशीनें लगाने पर आठ बजे आवागमन सुचारू हो पाया। जिले कई जगह हल्की वर्षा हो रही है। मौसम में ठंडक है।

बागेश्वर में रात को बारिश होने से 10 मोटर मार्ग पर मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है। सरयू नदी में सिल्ट आने से पेयजल संकट हो गया है।

नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Share This Article
Leave a comment