देहरादून के श्रीदेव भूमि कालेज में नदी का पानी घुसने से 250 छात्र-छात्राएं फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ ने तुरंत बचाव अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला। भगदड़ में कुछ छात्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्थायी समाधान की मांग की है। वहीं एक अन्य घटना में एनडीआरएफ के जवान ने टौंस नदी में फंसे एक व्यक्ति को जान जोखिम में डालकर बचाया।

- 250 छात्र-छात्राएं कालेज व हाेस्टल के अंदर फंसे, पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
- भगदड़ के चलते कई छात्र-छात्राएं हुए चोटिल, एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला
देहरादून। पौंधा स्थित श्रीदेव भूमि कालेज में अचानक नदी का पानी घुस गया, जिससे वहां रह रहे करीब 250 छात्र-छात्राओं में हड़कंप की स्थित बन गई। कुछ ही देर में कालेज के अंदर और बाहर पानी भर गया और छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मचने लगी। पानी तेज़ी से बढ़ने के कारण कई छात्राएं घबराकर भागने लगीं। इस भगदड़ में कुछ छात्र-छात्राएं चोटिल भी हो गईं। छात्रों ने दीवारों और ऊंचे स्थानों पर चढ़कर खुद को बचने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात देखते हुए तुरंत रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। टीम ने फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया। लगभग एक घंटे चले बचाव कार्य के बाद स्थिति काबू में आई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से यह इलाका बार-बार संकट में आ जाता है। कालेज प्रबंधन ने भी माना कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा इंतज़ामों को और मज़बूत करने की ज़रूरत है। छात्रों और अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि हर साल आने वाली बरसाती आपदा से जान-माल का खतरा टल सके।


