कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शिवालिक कैंपस, देहरादून ने दिनांक 23 सितम्बर 2025 को 5वां राष्ट्रीय फार्माको विजिलेंस सप्ताह “आपकी सुरक्षा बस एक क्लिक दूर: पीवीपीआई को रिपोर्ट करें” थीम के साथ उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों एवं समुदाय के हितधारकों में दवा के प्रतिकूल प्रभाव (ADR) की रिपोर्टिंग और फार्माकोविजिलेंस के प्रति जागरूकता को सशक्त करना था।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इशिता माथुर, फार्माकोविजिलेंस एसोसिएट, PvPI, IPC, गाजियाबाद , श्री बिपिन प्रकाश टम्टा, समन्वयक, PvPI, दून अस्पताल, देहरादून रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में फार्माकोविजिलेंस और दवा सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
विशेषज्ञ व्याख्यानों के साथ-साथ अन्य गतिविधियाँ जैसे ADR रिपोर्टिंग पर सेंसिटाइजेशन ट्रेनिंग, नुक्कड़ नाटक/नाट्य प्रस्तुति, पोस्टर प्रेजेंटेशन, क्विज़ प्रतियोगिता तथा सामुदायिक जागरूकता योजनाएँ भी आयोजित की गईं।
डॉ. अमित सेमवाल ने सभा को संबोधित करते हुए रोगियों की सुरक्षा हेतु फार्माकोविजिलेंस के महत्व पर प्रकाश डाला।
डॉ. सयंतन मुखोपाध्याय ने फार्माकोविजिलेंस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवा फार्मासिस्ट को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता एक सक्रिय और मजबूत फार्माकोविजिलेंस प्रणाली का होना है सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के उद्देश्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
श्री बिपिन प्रकाश टम्टा ने अपने विचार अत्यंत प्रासंगिक और सरल ढंग से प्रस्तुत किए तथा प्रतिभागियों को ADR फॉर्म भरने और रिपोर्टिंग की व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया, ताकि प्रतिभागियों के विविध समूह को अधिकतम लाभ मिल सके।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अमित सेमवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने मान्यवर अतिथियों, प्रतिष्ठित वक्ताओं और सभी प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ ऋतु सनवाल, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. अंकित कुमार, पारुल बिष्ट एवं ज्योति शर्मा सम्मिलित थे।
कॉलेज ऑफ फार्मेसी, शिवालिक कैंपस, देहरादून में उत्साहपूर्वक मनाया गया फार्माकोविजिलेंस सप्ताह
Leave a comment
Leave a comment


