*हे.न.ब.ग. केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडा सप्ताह के अंतर्गत किया गया श्रमदान

News Desk
1 Min Read

**हे.न.ब.ग. केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाडा सप्ताह के अंतर्गत किया गया श्रमदान*

आज दिनांक 25.09.2025 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉoबीoजीoआरo परिसर पौडी में शिक्षा विभाग (बीoएडo) द्वारा स्वच्छता पखवाडा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। जिसमें बीoएडo के प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसके साथ- साथ विभाग के सदस्यों तथा छात्र- छात्राओं ने परिसर तथा विभाग के आस-पास सफाई एवं श्रमदान किया तथा अंत में छात्र- छात्राओं को जलपान भी कराया गया। इस अवसर पर प्रभारी विभागाध्यक्ष प्रोoएमoसीo पुरोहित, डॉoअमिता डंगवाल, डॉo दीवान सिंह राणा,डॉ0 इंदु रावत डॉ0 कृपाल तोमर,डॉo रश्मि नौटियाल तथा संजय पटवाल आदि उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a comment