छात्रसंघ चुनाव परिणामः एमकेपी में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत

News Desk
1 Min Read

छात्रसंघ चुनाव परिणामः एमकेपी में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून । साल भर के अंतराल के बाद शनिवार को प्रदेश भर के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हुए। तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई। परिणाम आने भी शुरू हो गए। शहर के चार राजधानी के एकमात्र महिला कॉलेज एमकेपी पीजी कॉलेज में सभी पदों पर एनएसयूआई की जीत दर्ज की है। एनएसयूआई के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिपाशा ने जीत दर्ज की। उन्होंने एबीवीपी की शिवानी रावत को हराया।बिपाशा को 181 और शिवानी रावत को 140 मत मिले।अशासकीय और दो शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव के लिए छात्रों में भारी उत्साह दिखा।उत्तराखंड के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव इस साल दिलचस्प है।अध्यक्ष पद पर मुकाबला भले त्रिकोणीय हो गया लेकिन इस पद के लिए नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बीच सीधी टक्कर होगी। जबकि डीबीएस (पीजी) कॉलेज में छह पदों के लिए 32 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Share This Article
Leave a comment