हल्द्वानी के रामपुर रोड पर एक दुखद घटना घटी जहां एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार जगमोहन को कुचल दिया जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई। जगमोहन अपनी बीमार माँ के लिए अस्पताल से दवा लेकर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।
लोकजन एक्सप्रेस हल्द्वानी । रामपुर रोड में सिद्धार्थ सिटी के सामने दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हल्द्वानी से बिंदुखत्ता को जा रहे बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार का हेलमेट सहित ही सिर कुचल गया। जिसपर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लालकुआं बिंदुखत्ता रावत नगर निवासी जगमोहन सूंठा पुत्र देवीदत्त एक निजी बैंक में कैश वाहन का ड्राइवर था। वह सोमवार दोपहर अपनी बीमार मां की डा.सुशीला तिवारी अस्पताल से दवाई लेकर रामपुर रोड के रास्ते से बिंदुखत्ता घर जा रहा था। जहां करीब दोपहर दो बजे सिद्धार्थ सिटी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। साथ ही बाइक के भी परखच्चे उड़ गए।
अज्ञात ट्रक चालक को ढूंढने के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवीटीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। अज्ञात ट्रक चालक की रामपुर रोड में सीसीटीवी के माध्यम से खोजबीन की जा रही है। साथ ही रुद्रपुर से पहले टांडा जंगल चौकी में इसकी सूचना दे दी गई है।


