प्रो.ओ.पी.एस. नेगी राज्यपाल द्वारा भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य नामित

News Desk
2 Min Read

प्रो.ओ.पी.एस. नेगी राज्यपाल द्वारा भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य नामित

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून l उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी को राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के विज़िटर द्वारा भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी, कोटद्वार के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का सदस्य नामित किया गया है। इस मनोनयन पर विश्वविद्यालय परिवार में प्रसन्नता की लहर है।विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर द्वारा जारी शुभकामना संदेश में कहा गया है कि यह संस्था के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि प्रो. नेगी जैसी विद्वान, अनुभवी और प्रतिष्ठित शख्सियत को राज्यपाल महोदय ने बोर्ड का सदस्य नामित किया है। यह न केवल उनके उच्च शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना है, बल्कि उनके ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शी दृष्टिकोण में जताए गए विश्वास का भी प्रतीक है।संदेश में आगे कहा गया है कि प्रो. नेगी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उनकी उपस्थिति शिक्षकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी तथा विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता, समावेशिता और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करेगी।विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. नेगी को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि उनके अनुभव से संस्था को नई दिशा और ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी।उल्लेखनीय है कि प्रो. ओ.पी.एस. नेगी पूर्व में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान व्यापक एवं प्रेरणादायी रहा है।

Share This Article
Leave a comment