ग्राम क्षेत्रान्तर्गत होने वाली गतिविधियों की सूचना तत्काल सम्बन्धित नजदीकी पुलिस थाने व चौकी पर देने के दिए गए निर्देश।
लोकजन एक्सप्रेस रुद्रप्रयाग l रुद्रप्रयाग के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में के मन्दिरों में हाल ही घटित चोरी सहित अन्य अवांछित बढ़ती घटनाओं के दृष्टिगत आज पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता में जनपद के सभी ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान उपस्थित सभी ग्राम चौकीदारों को उनके ग्राम क्षेत्रान्तर्गत घटित होने वाली हरेक घटनाओं की जानकारी सम्बन्धित थाना चौकी पुलिस को साझा करने के निर्देश दिये गये। ग्राम प्रहरियों सहित सम्बन्धित थाना पुलिस को उनके क्षेत्रान्तर्गत स्थित दूरस्थ मन्दिरों इत्यादि का भ्रमण कर सुरक्षा के दृष्टिगत स्थानीय स्तर से सीसीटीवी कैमरे इत्यादि लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उपस्थित ग्राम चौकीदारों को बताया गया कि आप लोग पुलिस व्यवस्थाओं के सहयोग के लिए हैं ऐसे में यदि किसी कारणवश सम्बन्धित स्थानीय थाना चौकियों से किसी कारणवश सम्पर्क न हो पाने पर सभी को पुलिस कन्ट्रोल रूम का नम्बर 7579257572 भी नोट कराते हुए किसी भी प्रकार की सूचना से अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित मन्दिरों, पौराणिक धरोहर इत्यादि की सूची अद्यावधिक करते हुए सम्बन्धित बीट आरक्षियों व हल्का प्रभारियों के स्तर से भ्रमण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
