उत्तराखंड: यहां 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

News Desk
1 Min Read

देहरादून। आईटी पार्क चौकी क्षेत्र में मालदेवता मार्ग पर बुधवार दोपहर बजरी से भरा एक डंपर पलटने से स्कूटी सवार 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। शव को डंपर के नीचे से निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा। उसकी सहायता से डंपर को उठाने के बाद ही शव बाहर निकाला जा सका। छात्र के परिवार में मातम है।

राजपुर थाने के एसएसआई विनोद कुमार ने बताया कि हादसा गैस प्लांट के पास हुआ। वहां सड़क पर तीव्र ढलान है। उस पर ओवरलोड डंपर असंतुलित होकर पलट गया। ढलान की वजह से स्कूटी सवार निमिश शर्मा (18) डंपर की चपेट में आ गया। छात्र कैनाल रोड स्थित कंडोली का रहने वाला था। डंपर का चालक मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने पास में काम कर रही एक क्रेन को बुलाया। करीब आधे घंटे बाद उसका शव डंपर के नीचे से निकाला जा सका हालांकि एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Share This Article
Leave a comment