इग्नू में प्रवेश को लेकर अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

News Desk
1 Min Read

शिक्षार्थियों के लिए हो सकता है यह अंतिम मौका

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून l इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जुलाई 2025 प्रवेश सत्र में नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि 15 अक्टूबर है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि जुलाई 2025 सत्र में प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका हो सकता है।उन्होंने बताया कि जो शिक्षार्थी अभी भी प्रवेश से वंचित हैं, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट सर्विसेज के एडमिशन सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन व ओडीएल कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी पोर्टल के प्रोग्राम सेक्शन में दी गयी है। प्रवेश की पुष्टि के बाद योग्य छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।पंजीकरण के समय शिक्षार्थी अपना ही ईमेल और मोबाइल नंबर प्रदान करें, जिससे कि इग्नू द्वारा भेजी जाने वाली महत्वपूर्ण सूचनाएं सीधे शिक्षार्थियों तक पहुंचे।ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसके लिए आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन जमा करने के लिए जन्मतिथि आईडी अनिवार्य है।

Share This Article
Leave a comment