उत्तराखंड: (दुखद) यहां बीएससी नर्सिंग के छात्र का मिला शव

News Desk
2 Min Read

भद्राज ट्रैकिंग पर गया बीएससी नर्सिंग छात्र लापता, शव कोट नदी से बरामद

विकासनगर। सहसपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र आयुष दयाल (19 वर्ष) का शव कोट नदी से बरामद हुआ है। आयुष दयाल पुत्र राकेश दयाल, निवासी रेलवे हरथला कॉलोनी, चंद्रनगर थाना सिविल लाइंस, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर को आयुष अपने तीन साथियों — विधान कुमार, नितेश कुमार, और अभय चौहान — के साथ भद्राज मंदिर दर्शन हेतु ट्रैकिंग पर गया था। रास्ते में आयुष ने वापस लौटने की बात कही और अकेले नीचे लौट गया, जबकि अन्य तीन छात्र मंदिर की ओर बढ़ गए। लेकिन लौटने पर साथियों को आयुष रास्ते में नहीं मिला। नीचे आने पर उसकी स्कूटी उसी स्थान पर खड़ी मिली जहाँ उसने छोड़ी थी, मगर वह स्वयं गायब था।

इसकी सूचना साथियों ने तत्काल कोतवाली सहसपुर पुलिस को दी। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रात में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण खोज अभियान अगले दिन सुबह फिर शुरू किया गया।

13 अक्टूबर को पुलिस, एसडीआरएफ, परिजनों और स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम ने कोटपुल के पास कोटी ढलानी क्षेत्र में खोजबीन के दौरान कोट नदी से आयुष का शव बरामद किया।

कोतवाली सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि आयुष फिसलकर गीली पहाड़ी से नीचे गिरा और पत्थरों से टकराने के कारण उसकी मृत्यु हुई। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी विकासनगर भेजा गया है। पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्रवाई व जांच शुरू कर दी है।

Share This Article
Leave a comment