UGC NET Dec 2025: यूजीसी नेट दिसबर 2025 परीक्षा तिथि घोषित हो गई है. एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी की है.
Lokjan Express Dehradun – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा की तिथि घोषित कर दी. परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक होगी. इसका आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी. इसके एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से चंद दिन पहले जारी किए जाएंगे.
एनटीए ने यूजीसी-नेट अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आगे की अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर रेगुलर विजिट करते रहें. इस वेबसाइट पर इंस्ट्रक्शन और नोटिस भी मिलेगी.
