हे.न .ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के टिहरी परिसर के शिक्षा विभाग की (एक प्रशिक्षणार्थी, एक पेड़) योजना के तहत पुनः वृक्षारोपण हुआ।
लोकजन एक्सप्रेस टिहरी गढ़वाल l हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), स्वामी राम तीर्थ परिसर, बादशाहीथौल, टिहरी के शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष से आरम्भ (एक प्रशिक्षणार्थी, एक पेड़) के तहत पुनः वृक्षारोपण हुआ, जिसमें बी.एड तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों ने आंतरिक प्रदत्त कार्य के रूप में एक प्रशिक्षणार्थी ने एक पौधे का रोपण किया। अपने चार माह की इंटर्नशिप में सुबह सर्वप्रथम पौधे को पानी देगा व निराई-गुड़ाई करेगा तथा पूर्व से रोपित पौधे को पानी के साथ निराई-गुड़ाई भी करेगा। प्रो. ए.ए. बौराई निदेशक, एसआरटी परिसर ने कहा कि उत्तराखंड आपदाग्रस्त राज्य है, जिस कारण प्रत्येक वर्षा काल में कई हेक्टेयर क्षेत्र के वृक्ष समाप्त हो जाते हैं, ऐसे में यह योजना अत्यंत प्रभावी होगी। प्रो. सुनीता गोदियाल डीन एवं विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय कहा कि हमारी इस योजना की प्रशंसा गत वर्ष NCTE ने की थी। हम आंतरिक प्रदत्त कार्य के रूप में कार्य करवाते हैं और इंटर्नशिप की पूर्णता पर इसका मूल्यांकन भी करते हैं। इस अवसर पर डॉ नीरज जोशी, डा सुमन लता डा देवम, डॉ. मनोज प्रसाद नौटियाल, डॉ. हेमराज, डा अखिलेश कुमार, डा अरविन्द कुमार, अलोक, कृष्ण मोहन, शिवानी, अपार विंजोला व गौरव तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।



