उत्तराखण्ड पुलिस में शहीद हुए जनपद रुद्रप्रयाग निवासी शहीद पुलिस कार्मिकों के घर जाकर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने जानी कुशलक्षेम।शहीद हुए पुलिस कार्मिकों के परिजनों से संवाद स्थापित कर उनके द्वारा उठायी गयी समस्याओं का हर सम्भव निराकरण करने का दिया गया आश्वासन।आगामी 21 अक्टूबर को मनाये जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस से पूर्व मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग में निवासरत पुलिस शहीदों के परिजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम जानी गयी। पुलिस उपाधीक्षक ने इस दौरान उनको प्राप्त हो रही पेंशन, आश्रित कोटे के आधार पर नौकरी कर रहे परिवार के सदस्य, व अन्य सदस्यों के रोजगार के साधन इत्यादि के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने पुलिस शहीदों के परिजनों को आ रही व्यवहारिक समस्यायें इत्यादि की जानकारी ली गयी। उन्होने परिजनों से वार्ताकर अवगत कराया गया कि जो भी आश्रित हैं यदि उनके द्वारा किसी बीमारी इत्यादि का उपचार कराया जा रहा है तो वे लोग अपने चिकित्सा प्रतिपूर्ति इत्यादि का विवरण सम्बन्धित जिले के पुलिस कार्यालय को प्रेषित करें, शेष कार्यवाही सम्बन्धित पुलिस कार्यालय के स्तर से की जायेगी। साथ ही यदि उनका आना सम्भव हो सके तो जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी अवसर पर भी उपस्थित होने का आग्रह किया गया, ताकि पेंशनरों को उनसे सम्बन्धित उपयोगी जानकारी दी जा सके। पुलिस परिजनों द्वारा अपने बीच पुलिस विभाग के अधिकारी को पाकर उनका आभार प्रकट किया गया है l



