हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ टिहरी परिसर के शिक्षा विभाग में चलाया गया स्वच्छता अभियान

News Desk
1 Min Read

हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ टिहरी परिसर के शिक्षा विभाग में स्वच्छता अभियान किया गया

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून l हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), स्वामी राम तीर्थ परिसर, बादशाहीथौल, टिहरी के शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक संख्या 12 एंव 15 के परिवेश में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों ने आंतरिक प्रदत्त कार्य के रूप में विभाग परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ख़रपतवार नाशन, अजैविक एंव जैविक कूड़े का निस्तारण किया तथा प्रो. सुनीता गोदियाल डीन एंव विभागाध्यक्ष द्वारा जैविक एंव अजैविक कूड़े से होने वाले नुकसान, इनके निस्तारण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई और कहा कि उत्तराखंड राज्य को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी हर प्रदेश निवासी एंव पर्यटक की है एंव विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान करना NCTE द्वारा मानक नियमों के अंतर्गत है। इस अवसर पर डॉ. नीरज जोशी, डॉ. सुमन लता, डॉ. देवम, डॉ. मनोज नौटियाल, डॉ. हेमराज, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार, व गौरव तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment