अल्मोड़ा: खाई में गिरी ऑल्टो, एक की मौत

News Desk
1 Min Read

अल्मोड़ा: खाई में गिरी ऑल्टो, एक की मौत

अल्मोड़ा से दुखद घटना सायं लगभग 3.00 से 04.00 बजे कनारीछीना के पास एक ऑल्टो कार UK 01 TA 1564 लगभग 30 मी0 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 02 युवक सवार थे।
जिसमें एक युवक की दुःखद मृत्यु हो गई।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक और मृतक के शव को खाई से निकाला गया।
घायल-
नीरज 30 वर्ष पुत्र राम सिंह निवासी- पारखेत बागेश्वर
मृतक-
महिपाल उम्र 35 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह निवासी-जमराड़ी बैंड अल्मोड़ा

Share This Article
Leave a comment