3 साल की मासूम को उठा ले गया गुलदार गाँव में दहशत का माहौल
रुद्रप्रयाग/ जिले के बच्चछणस्यू पट्टी के गहड़खाल गाँव में 3 साल की मासूम बच्ची को गुलदार उठा कर ले गया।
घात लगाए बैठे गुलदार ने देर शाम को अचानक बच्ची पर हमला कर दिया, उस वक्त बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी, गुलदार इतनी तेजी के साथ बच्ची को उठा ले गया दादी कुछ नहीं कर पाई बाद में जब दादी ने शोर मचाया घर के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए, बाद में गांव वालों ने वन विभाग को सूचित किया, काफी खोजबीन करने के बाद बच्ची का 100 मीटर दूर झाड़ियां के पास शव मिला, इस खबर से सारे इलाके में दहशत का माहौल है, लोगो में काफी रोष है, आए दिन गुलदार पहाड़ी इलाकों से बच्चों को उठाकर ले जा रहा है यह काफी चिंता का विषय है।