उत्तराखंड स्थापना दिवस: तीन नवंबर को राष्ट्रपति मुर्मू विस सत्र को करेंगी संबोधित, स्पीकर ने की बैठक

स्पीकर ऋतु खंडूड़ी  भूषण ने विधानसभा विशेष सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जारी हैं। पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। 

बुधवार को स्पीकर ऋतु खंडूड़ी  भूषण ने विधानसभा विशेष सत्र की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी तैयारियां सभी से पूरा करने के निर्देश दिए

अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर की बैठक
देहरादून में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें मुर्मू के संभावित भ्रमण कार्यक्रम, प्रेजिडेंट्स एस्टेट में संचालित परियोजनाओं की प्रगति और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में डॉ. गुप्ता ने राष्ट्रपति उद्यान सहित सभी निर्माणाधीन कार्य तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए. प्रेजिडेंट्स एस्टेट को ‘‘राष्ट्र का भवन’’ बनाने की पहल के तहत देहरादून में राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन के बाद राष्ट्रपति उद्यान का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है.

132 एकड़ में विकसित हो रहा उद्यान
अधिकारियों ने बताया कि 132 एकड़ में विकसित हो रहे इस उद्यान को अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है. राष्ट्रपति निकेतन परिसर में घुड़सवारी क्षेत्र (हॉर्स राइडिंग एरीना) भी आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है, जहां आम नागरिक ‘प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड’ के घोड़ों की सवारी कर सकेंगे और उनके देखभाल के तौर तरीकों को समझ सकेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन, नयी दिल्ली से ‘प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड’ के छह घोड़े लाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन परिसरों तक आगंतुकों के सुगम व सुरक्षित पैदल आवागमन के लिए राजपुर रोड पर 32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है, जिसमें पारंपरिक पर्वतीय वास्तुकला की छाप दिखाई देती है. फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *