सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने फुंका केंद्र सरकार का पुतला
मोदी सरकार ने तानाशाही की सारी हदें पार की :- आप
देहरादन । आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर पी रतूड़ी के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पहुंच कर जोरदार नारेबाजी की तत्पश्चात केंद्र सरकार का पुतला फुंका ।
इस दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ आरपी रतूड़ी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करवाकर अपना तानाशाही चेहरा जनता के सामने दिखाया है ।
इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ई डी को आगे कर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को एक-एक करके टारगेट की राजनीति करते हुए गिरफ्तार कराया जा रहा है ।
इस दौरान पार्टी उपाध्यक्ष आजाद अली ने भी केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।
वहीं गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि देश में इस वक्त जो माहौल है उससे न सिर्फ संविधान बल्कि लोकतंत्र भी खतरे में है और भारतीय जनता पार्टी8 द्वारा बार-बार आप नेताओं पर योजना बद्ध तरीके से प्रहार किया जा रहे हैं । इस दौरान प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष हिम्मत सिंह बिष्ट, प्रदेश संगठन सह समन्वयक डीके पाल प्रदेश सचिव नासिर खान ,रिहाना परवीन ,सीमा कश्यप विपिन खन्ना ,कमलेश रमन, दर्शन डोभाल, श्यामबाबू पांडे, अशोक सेमवाल, शहजाद, सुदेश सैनी ,सुशील सैनी ,राजबीरी शर्मा, सुनीता बिष्ट, दीप्ति रावत बिष्ट ,सी पी सिंह, इकबाल राव ,भजन सिंह, सतीश शर्मा, मुकेश ,संध्या चौटाला, यामिनी आले, सरिता गौतम ,आयशा खान, इकबाल टकला, राजीव तोमर, वसीम खान आदि मौजूद रहे ।