एनएसएस स्वयंसेवियों शिवम राजभर और सरोज का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिए

lokjanexpress.com
3 Min Read

एनएसएस स्वयंसेवियों शिवम राजभर और सरोज का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिए

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के लिए गौरव का क्षण

लोकजन एक्सप्रेस ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के दो स्वयंसेवियों शिवम राजभर पुत्र श्री राम प्यारे राजभर एवं सरोज पुत्री श्री हरेंद्र शर्मा का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिए हुआ है। यह शिविर मध्य क्षेत्र, भोपाल के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर मध्य प्रदेश की संगठनात्मक व्यवस्था में आईटीएम विश्वविद्यालय परिसर, ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित चयन शिविर में उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों से आए अनेक एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया शिविर अधिकारी एवं विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. गौरव वार्ष्णेय, क्षेत्रीय अधिकारी लखनऊ, तथा राज्य संपर्क अधिकारी सुश्री सुनैना चौहान की देखरेख में संपन्न हुई। तीनों जोनों—ऋषिकेश, श्रीनगर और कुमाऊँ में प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा शिवम राजभर और सरोज, दोनों का अंतिम चयन ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित शिविर के लिए किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने दोनों चयनित स्वयंसेवियों को सम्मानित किया इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कहा कि “एनएसएस के स्वयंसेवक युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। शिवम राजभर और सरोज का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2025 के लिए चयन उत्तराखंड के युवाओं की क्षमता और समर्पण को दर्शाता है। मुझे विश्वास है कि ये दोनों छात्र-छात्रा ग्वालियर में आयोजित शिविर में अपनी मेहनत, संस्कार और प्रतिभा से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाएँगे।” तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा कि दोनों स्वयंसेवी अध्ययन के साथ-साथ अनुशासन और सेवा भावना के प्रतीक हैं। उनका चयन न केवल विश्वविद्यालय परिसर के लिए गौरवपूर्ण है बल्कि यह पूरे राज्य के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड जैसे राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेना युवा शक्ति की राष्ट्रसेवा और संगठनात्मक क्षमता का प्रतीक है।इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, कला संकाय अध्यक्ष प्रो. पी.के. सिंह, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. एस.पी. सती, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. वी.पी. श्रीवास्तव, तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारुल मिश्रा एवं डॉ. सीमा बेनीवाल प्रो पुष्पांजलि आर्य ने दोनों चयनित स्वयंसेवियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विश्वविद्यालय परिवार ने दोनों स्वयंसेवियों की इस उपलब्धि को परिसर की सक्रियता, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना का परिचायक बताया तथा विश्वास व्यक्त किया कि वे आगामी शिविर में उत्तराखंड का नाम गर्व से ऊँचा करेंगे।

Share This Article
Leave a comment