राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर (हरिद्वार)उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह

News Desk
2 Min Read

लक्सर, 9 नवम्बर 2025।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिनांक 6 नवम्बर से 8 नवम्बर 2025 तक विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, काव्य पाठ, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, पोस्टर निर्माण, स्लोगन लेखन तथा ऐप विकास प्रतियोगिता सम्मिलित रहीं। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता, प्रतिभा और तकनीकी दक्षता का परिचय दिया।कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राज्य गौरव, सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय परिसर में हर्ष और उत्सव का वातावरण बना रहा।आज दिनांक 9 नवम्बर 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ. जीत नारायण रहे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए और अपने संबोधन में कहा कि —“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस न केवल हमारे राज्य की उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक अस्मिता, एकता और प्रगतिशील सोच का भी उत्सव है। छात्रों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता और उत्साह अत्यंत सराहनीय है।”महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक चेतना को सशक्त बनाते हैं।कार्यक्रम के सफल संचालन में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा। पूरा आयोजन अनुशासित, सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Share This Article
Leave a comment