सड़क पर उतरे अधिवक्ता: देहरादून बार एसोसिएशन ने किया चक्काजाम, सरकार को दी चेतावनी

lokjanexpress.com
2 Min Read

देहरादून बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने आज हरिद्वार रोड स्थित नए न्यायालय परिसर के बाहर सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बार एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश सरकार बार के चैंबर निर्माण से जुड़े किसी भी नीति में सहयोग करने में लगातार नाकाम रही है।

देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया चक्काजाम

बरसात की सर्द हवाओं और सुबह के गतिशील ट्रैफिक के बावजूद अधिवक्ताओं ने सरकार के रवैये के विरोध में सांकेतिक रूप से रोष प्रकट किया। प्रदर्शन के कारण हरिद्वार रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और नए न्यायालय परिसर में सुबह निर्धारित कई सुनवाईयां प्रभावित रहीं। स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों ने भी बाधित आवाजाही की वजह से नाराजगी जताई।

Bar Association ने दी सरकार को चेतावनी

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल का कहना है कि हम सालों से न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिवक्ताओं के लिए चैंबरों की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं, पर बार-बार हमारी आवाज़ अनदेखी की गई। कंडवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हमें और उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने शहर बंद करने से लेकर सीएम आवास तक की तरफ़ रुख करने की भी बात कही।

किया है अधिवक्ताओं की मांगें?

अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मुख्य मांग है कि नए न्यायालय परिसर के साथ समुचित चैंबर निर्माण की नीति बनाई जाए और बार के साथ समन्वय कर तत्काल अनिवार्य कदम उठाए जाएं। बार एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से खुली वार्ता की अपील की। संगठन ने कहा कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं पर यदि सकारात्मक संकेत नहीं मिले तो आंदोलन तेज करेंगे।

Share This Article
Leave a comment