एएनएम के 180 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

lokjanexpress.com
2 Min Read

विभाग ने भेजा था अधियाचन, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की विज्ञप्ति20 नंवबर से कर सकते ऑनलाइन आवेदन, 10 दिसंबर अंतिम तिथिदेहरादून। स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) यानी एएनएम के 180 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजे गये अधियाचन के क्रम में बोर्ड ने इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि चिकित्सा इकाईयों में एएनएम के रिक्त पदों को भरने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को एएनएम के रिक्त 180 पदों का अधियाचन भेजा गया था। जिसमें अल्मोड़ा में 26, बागेर, रुद्रप्रयाग व हरिद्वार में 14-14, चमोली व नैनीताल में 20-20, चंपावत में तीन, देहरादून में छह, पौड़ी, पिथौरागढ़ व टिहरी में 15-15, ऊधमसिंहनगर में 10 तथा उत्तरकाशी में आठ रिक्त पद शामिल हैं।इन पदों में अनारक्षित वर्ग के 125, अनुसूचित जाति के 31, अनुसूचित जनजाति के दो, अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 12 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके लिये चयन बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके तहत अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी 20 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गई है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि राज्य की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में एएनएम की नई तैनाती से प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचे को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे आमजन को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल में भी सुधार होगा

Share This Article
Leave a comment