प्रकृति का अनुपम उपहार है उत्तराखंड का सबसे ऊंचा ताल देवताल

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

प्रकृति का अनुपम उपहार है उत्तराखंड का सबसे ऊंचा ताल देवताल

उत्तराखंड का सबसे ऊंचा लाल है देवताल चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से घिरी है झील

चमोली। माणा गांव से 12 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल से 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल चारों तरफ से बर्फीले पहाड़ों से घिरा हुआ है।

पुरातन मान्यताओं के अनुसार यहां विशेष अवसरों पर देवता स्नान करते हैं। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्णा देवताल से होते हुए ही कैलाश मानसरोवर पहुंचे थे।

इस ताल सुंदरता को निहारने के लिए यहां देश-विदेश के कोने-कोने से पर्यटक पहुंचते हैं। यह ताल भारत तिब्बत सीमा पर स्थित है जिस कारण यहां आने के लिए प्रशासनिक अनुमति आवश्यक है।

देवताल उत्तराखंड की सबसे ऊंची झील है इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 18000 फिट है। यह लाल चारों ओर से बर्फीली पहाड़ियों से घिरा है। और भारत तिब्बत सीमा पर स्थित है।

यहां भारत चीन युद्ध के 59 साल बाद 2021 में माणा गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र की खुशहाली और कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए पूजा अर्चना की थी।

Share This Article
Leave a comment