केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे, ये रहेगा कार्यक्रम

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा, बीजेपी कार्यालय भी जाएंगे, ये रहेगा कार्यक्रम

गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले शाह का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बीजेपी की चुनावी रणनीति के लिहाज से गृह मंत्री क्या टिप्स देंगे और क्या पाठ पढ़ाएंगे इस पर भी सबकी निगाह रहेगी।

गृह मंत्री अपने दौरे के दौरान तीन अलग अलग बैठकें करेंगे। पहली बैठक मध्य क्षेत्रीय परिषद की है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होंगे जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ऑनलाइन बैठक में जुड़ेंगे। दोपहर बाद गृह मंत्री ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस बैठक की शुरुआत करेंगे।

देर शाह अमित शाह देहरादून में बीजेपी ऑफिस जाएंगे और वहां बैठकों का दौर चलेगा।अमित शाह संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी की सोशल मीडिया टीम और आईटी सेल के साथ भी चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए कैसे काम करना है। सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाना है और विपक्ष के आरोपों का कैसे जबाव देना है ये सब गृह मंत्री पार्टी नेताओं को बताएंगे। चुनाव से पहले बीजेपी के लिए शाह का ये दौरा रणनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय

भाजपा सोशल मीडिया और आईटी सेल की टीमों को करेंगे संबोधित

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह कार्यकर्ताओं को भी करेंगे सक्रिय

आज शाम 7 बजे बलवीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे शाह

शाह के दौरे की पार्टी ने तैयारियां कि पूरी

प्रदेश संगठन पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश सोशल मीडिया, आईटी सेल

और सातों मोर्चों के सोशल मीडिया पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे अमित शाह

पदाधिकारियों से संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही सोशल मीडिया टीम के परफॉरमेंस का भी करेंगे आकलन

करीब एक घंटे पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहेंगे अमित शाह

Share This Article
Leave a comment