राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से एकदिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेला

lokjanexpress.com
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस हरिद्वार l राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर, हरिद्वार में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से दिनांक 20 नवम्बर को एक निःशुल्क पुस्तक मेला आयोजित किया गया। इस मेले में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों से संबंधित विभिन्न विषयों, हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास, गढ़वाली पद्य, कुमाऊनी साहित्य, शिक्षास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि विषयों की पुस्तकों का वितरण किया गया, जिसमें उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पंजीकृत तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी आवश्यकता के अनुसार पुस्तकें प्राप्त कीं।विद्यार्थियों ने भी इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताया तथा निःशुल्क पुस्तकों के माध्यम से अपनी अध्ययन-सामग्री में समृद्धि होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. कनुप्रिया द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. शर्मा ने पुस्तक मेले का अवलोकन किया तथा इसे विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास हेतु अत्यंत उपयोगी पहल बताया तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की। पुस्तक मेले महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुशील भाटी, श्रीमती स्नेल लता , डॉ शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ प्रीति शर्मा, डॉ मीनाक्षी कश्यप, डॉ दीक्षित कुमार, डॉ विवेकानंद भट्ट इस आयोजन में शामिल रहे तथा उन्होंने भी विभागीय एवं पुस्तकालय उपयोग हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकों का चयन किया, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध हो सके। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ ब्रजेश बनकोटी, क्षेत्रीय निदेशक, रुड़की, हरिद्वार का विशेष सहयोग रहा । यह आयोजन विद्यार्थियों में अध्ययन-अभिरुचि को बढ़ाने और शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Share This Article
Leave a comment