लोकजन एक्सप्रेस I 10वीं वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता 20 एवं 21 नवंबर 2025लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड में आज दिनांक 20 नवंबर 2025 को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा प्रभारी निदेशक प्रोफेसर विश्वनाथ खाली, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पूनम त्यागी निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, अभिभावक संघ पदाधिकारी अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, उपाध्यक्ष संजय दुमका, कोषाध्यक्ष गंगा देवी, ग्राम प्रधान पूजा बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति में छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च पास्ट निकालकर किया गया l सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों का बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया l साथ ही प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों से प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की गई एवं व्यक्तित्व विकास में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला गया l इस अवसर पर उच्च शिक्षा प्रभारी निदेशक प्रोफेसर विश्वनाथ खाली द्वारा विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक विकास एवं अनुशासन के महत्व पर विचार साझा किए गए l कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पूनम त्यागी द्वारा जीवन में स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेलों की जरूरत पर अपने विचारों द्वारा विद्यार्थी का मार्गदर्शन किया गया l इसके उपरांत क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर राजकुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं आज होने वाली खेल प्रतियोगिताओं एवं उनके नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई l आज होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में छात्र वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर दौड़ लंबी कूद, 4 ×100 रिले रेस, शॉट पुट, ऊंची कूद, जैवलिन थ्रो आकर्षण का केंद्र रहे l 100 मी छात्र वर्ग में दीपांशु 200 मीटर दौड़ में कुणाल बोरा 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में हर्षित उप्रेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l जैवलिन थ्रो में एवं शॉट पुट में राहुल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में शॉट पुट में पूजा गोस्वामी 4 x100 मीटर रिले रेस में टीम मेरीगोल्ड की छात्राएं, 400 मीटर दौड़ में खुशी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया l ऊंची कूद में छात्र वर्ग में शुभम कन्याल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अतिथियों के द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर समारोह प्रोफेसर ललित मोहन पांडे, प्रोफेसर अनीता सिंह, डॉ तारा भट्ट डॉ राजेंद्र कुमार सनवाल डॉ मनोज पंत, डॉ सरोज पंत, डॉ भगवती देवी, डॉ मंजू जोशी, डॉ चंद्र कांता डॉ मनोज जोशी ,डॉ अजीत सैनी , डॉ भारत सिंह, डॉ जगत बिष्ट, डॉ वीरेंद्र दानू, डॉ गीता तिवारी, डॉ हेमचंद्र पांडे, डॉ इंद्र मोहन पंत ,डॉ कमला पांडे ,डॉ अरुण चतुर्वेदी ,डॉप्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे l



